PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के 19वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को 6 विकेट से हराकर एक अहम जीत हासिल कर ली। इस्लामाबाद को इस मैच में भी जिताने में आज़म खान ने अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन लगा दिए थे लेकिन आज़म खान की तूफानी बल्लेबाजी ने इस लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया।
आजम ने एक और मैच जिताऊ पारी खेलकर फैंस को अपना मुरीद बना लिया है। इस मैच में आजम ने 41 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इन छक्कों में एक छक्का तो उन्होंने बैठे-बैठे ही लगा दिया जिसका वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
ये छक्का कराची के कप्तान इमाद वसीम के ओवर में देखने को मिला जब 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर आज़म ने एक घुटने पर बैठकर स्क्वेयर लेग के ऊपर से सिक्स लगा दिया। उनके इस छक्के को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे। इस छक्के का वीडियो फिलहाल काफी वायरल हो रहा है और इस छक्के को देखकर आप आज़म की ताकत का अंदाजा भी लगा सकते हैं।
The duel is on #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 I #IUvKK pic.twitter.com/RjenKRnJ3X
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 3, 2023