Advertisement

आज़म खान ने बल्ले पर लगाया फिलिस्तीन का झंडा, पाकिस्तान ने ठोका भारी-भरकम जुर्माना

पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर आज़म खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। आज़म खान ने फिलिस्तीन के लिए अपना सपोर्ट दिखाने के लिए उनके झंडे का स्टीकर अपने बल्ले पर लगाया था जिसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया

Advertisement
आज़म खान ने बल्ले पर लगाया फिलिस्तीन का झंडा, पाकिस्तान ने ठोका भारी-भरकम जुर्माना
आज़म खान ने बल्ले पर लगाया फिलिस्तीन का झंडा, पाकिस्तान ने ठोका भारी-भरकम जुर्माना (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 27, 2023 • 02:41 PM

पाकिस्तान के उभरते क्रिकेटर आज़म खान वैसे तो अपनी बल्लेबाजी के चलते सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार वो गलत कारणों से सुर्खियों में आ गए हैं। आज़म खान ने क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा किया है जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कथित तौर पर उन पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 27, 2023 • 02:41 PM

दरअसल, हुआ ये कि कराची में एक राष्ट्रीय टी-20 कप मैच के दौरान उन्होंने अपने बल्ले पर फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए उनके देश के झंडे का स्टीकर बल्ले पर लगाया था और ये आईसीसी के नियमों का उल्लंघन था जिसके चलते विकेटकीपर-बल्लेबाज पर पीसीबी द्वारा मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।

Trending

ये घटना नेशनल स्टेडियम में आजम के कराची व्हाइट्स और लाहौर ब्लूज़ के बीच मैच के दौरान देखने को मिली। हालांकि, इस पर क्रिकेट अधिकारियों का ध्यान नहीं गया लेकिन आजम ने बाद में बताया कि उनके सभी बल्लों पर एक जैसे स्टिकर लगे हैं, ये कोई बड़ी बात नहीं है। बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने जियो न्यूज को बताया, "युवा बल्लेबाज पर उसकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया। बल्लेबाज को रेफरी ने पहले चेतावनी दी थी कि वो अपने बल्ले पर अस्वीकृत लोगो (फिलिस्तीन का झंडा) ना दिखाए क्योंकि ये आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन होगा, जिसमें से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी एक हस्ताक्षरकर्ता है।"

Also Read: Live Score

हैरानी की बात ये है कि ये पहली बार नहीं है जब आजम ने विवादित स्टिकर का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पिछले दो मैचों में बिना किसी पूर्व चेतावनी के इसका इस्तेमाल किया था। ये ध्यान देने योग्य है कि आईसीसी के कपड़े और उपकरण विनियमन स्पष्ट रूप से खिलाड़ियों को राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय गतिविधियों से संबंधित संदेश प्रदर्शित करने से रोकते हैं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, कुछ लोग आजम के इस कदम का समर्थन कर रहे हैं, जबकि अन्य का तर्क है कि क्रिकेट और राजनीति को अलग-अलग रहना चाहिए।

Advertisement

Advertisement