Advertisement

बाबा इंद्रजीत की बहादुरी को सलाम, मुंह पर टेप लगाकर की टीम के लिए बल्लेबाजी

तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्द्धशतक लगाया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

Advertisement
बाबा इंद्रजीत की बहादुरी को सलाम, मुंह पर टेप लगाकर की टीम के लिए बल्लेबाजी
बाबा इंद्रजीत की बहादुरी को सलाम, मुंह पर टेप लगाकर की टीम के लिए बल्लेबाजी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 14, 2023 • 02:14 PM

हरियाणा के खिलाफ 294 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंद्रजीत 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए तो तमिलनाडु 54 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था। इंद्रजीत को बल्लेबाजी के लिए आता देख हर कोई हैरान था क्योंकि उनके होंठ के ऊपर हिस्से पर टेप लगी हुई थी और साफ नजर आ रहा था कि वो दर्द से तड़प रहे थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम के लिए लड़ने का फैसला किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 14, 2023 • 02:14 PM

अपने आखिरी दो मैचों में इंद्रजीत ने 103* और 92 रन बनाए थे और वो इस मैच में भी बड़े स्कोर के लिए तैयार दिख रहे थे, लेकिन 64 के स्कोर पर डीप में अंकित कुमार ने उनका कैच पकड़कर एक अच्छी पारी का अंत कर दिया और इंद्रजीत के आउट होते ही तमिलनाडु के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई।

Also Read: Live Score

मैच के बाद प्रेस प्रेस में, कप्तान दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को मिड इनिंग के बीच में ब्रेक के दौरान बाथरुम में गिरने के कारण चोट लग गई थी और ऊपरी होंठ पर गहरा घाव हो गया था। ये मैच समाप्त होने के तुरंत बाद, इंद्रजीत अस्पताल पहुंचे जहां उनके "गहरे घाव" के लिए टांके लगाए गए। 

Advertisement


Advertisement