बुधवार (13 दिसंबर, 2023) के दिन राजकोट के एससीए स्टेडियम में हरियाणा और तमिलनाडु के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें हरियाणा की टीम ने 63 रनों से जीत हासिल करके फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में तमिलनाडु को बेशक हार का सामना करना पड़ा लेकिन बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने अपनी टीम के लिए कुछ ऐसा किया जिसने उन्हें क्रिकेट फैंस की नजरों में हीरो बना दिया।
इस मैच में मिड इनिंग के दौरान बाबा इंद्रजीत बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और ये ऐसा पल था कि उन्हें कॉल लेना था कि वो बल्लेबाजी के लिए जाएंगे या नहीं लेकिन इस बल्लेबाज ने गज़ब का हौंसला दिखाते हुए अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी का फैसला किया। इंद्रजीत अपने मुंह पर टेप लगाकर बल्लेबाजी करने के लिए आए और शेर की तरह अकेले लड़ते रहे।
हरियाणा के खिलाफ 294 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंद्रजीत 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए तो तमिलनाडु 54 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था। इंद्रजीत को बल्लेबाजी के लिए आता देख हर कोई हैरान था क्योंकि उनके होंठ के ऊपर हिस्से पर टेप लगी हुई थी और साफ नजर आ रहा था कि वो दर्द से तड़प रहे थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम के लिए लड़ने का फैसला किया।
Massive Massive respect for Baba indrajith.
— Raazi (@Rg86037221) December 13, 2023
Durning the mid innings break in VHT semis ,he fell down in bathroom and got a massive cut on face.
Still he went to bat in second innings and played a lone warrior innings of 64(71).
Look at his face ,all bandaged up #TNVSHAR pic.twitter.com/ZPSa48F2IS