Advertisement
Advertisement
Advertisement

बाबर आजम के धमाकेदार अर्धशतक से लाहौर कलंदर्स को हराकर करांची किंग्स बनी PSL 2020 की चैंपियन

बाबर आजम (Babar Azam) के धमाकेदार अर्धशतक औऱ गेंदबाजों के दम पर करांची किंग्स ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हरा दिया। करांची की टीम पहली बार पीएसएल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 18, 2020 • 08:49 AM
 Babar Azam and Bowlers lift Karachi Kings to maiden PSL title
Babar Azam and Bowlers lift Karachi Kings to maiden PSL title (Image Credit: Twitter)
Advertisement

बाबर आजम (Babar Azam) के धमाकेदार अर्धशतक औऱ गेंदबाजों के दम पर करांची किंग्स ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हरा दिया। करांची की टीम पहली बार पीएसएल चैंपियन बनी है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। तमीम इकबाल (35)  और फखर जमान (27) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 68 रन जोड़े। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और कोई और खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सका।

Trending


करांची के लिए उमैद आसिफ, अरसद इकबाल और वकास मकसूद ने 2-2 विकेट और इमाद वसीम ने 1 विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में करांची किंग्स ने 18.4 ओवरों में ही 5 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर बाबर आ उनकजम 49 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाकर जीत के हीरो बने। बाबर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लाहौर के लिए दिलबर हुसैन और हारिस रउफ ने 2-2 और समित पटेल ने 1 विकेट हासिल किया।

बाबर आजम बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

बाबर ने PSL 2020 में 59.12 की औसत से 473 रन बनाए, जो एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement