पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर ने 34 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए। इसके साथ ही वह एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे बाबर के टी-20 इस वर्ल्ड कप में 6 मैच में 303 रन हो गए हैं, जिसमें उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा। हेडन ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान 6 मैचों में चार अर्धशतकों की बदौलत 265 रन बनाए थे। वह पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 300 रन का आंकड़ा पार किया है।
बता दें कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में हेडन पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार भी हैं।