बाबर आजम-फवाद अलाम की जोड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,2 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद हुआ ऐसा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और फवाद आलम (Fawad Alam) की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आजम ने 174 गेंदों का सामना
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और फवाद आलम (Fawad Alam) की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आजम ने 174 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। वहीं आलम 76 रन बनाकर क्रैम्प रिटायर्ड हर्ट हो गए, उन्होंने 149 गेंद खेलकर 11 रन बनाए।
दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की। यह एक ही स्कोर पर तीन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप हैं। बता दें कि 2 रन के कुल स्कोर पर आबिद अली (1), इमरान बट (1) और अजहर अली (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
Trending
इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन की जोड़ी के नाम था। इन दोनों ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 155 रन जोड़े थे।
Highest Test partnership just after 3 wickets fell at the same score:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 21, 2021
158* - Babar Azam & Fawad Alam v WI, 2021
155 - Tamim Iqbal & Shakib Al Hasan v AUS, 2017
147 – Fakhar Zaman & Sarfaraz Ahmed v AUS, 2018#WIvPAK
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल पूरा नहीं हो सका। मोहम्मद रिजवान (22) औऱ फहीम अशरफ (23) नाबाद पवेलियन लौटे।