Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs AUS:बाबर आजम ने एक के बाद एक शतक ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, हाशिम अमला-विराट कोहली को छोड़ा बहुत पीछे

Pakistan vs Australia 3rd ODI: Babar Azam ने वनडे में सबसे तेज 16 शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, इस मामले में उन्होंने Hashim Amla और Virat Kohli जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 02, 2022 • 22:35 PM
Babar Azam Overtakes Hashim Amla And Virat Kohli’s Record Of Fastest Batsman To 16 ODI Centuries
Babar Azam Overtakes Hashim Amla And Virat Kohli’s Record Of Fastest Batsman To 16 ODI Centuries (Image Source: Google)
Advertisement

Pakistan vs Australia 3rd ODI: पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में नाबाद शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाबर ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से नाबाद 105 रनों की पारी खेली। यह बाबर के वनडे करियर का 16वां शतक है। 

बाबर वनडे करियर में सबसे तेज 16 वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 84 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 94 पारियों में 16 वनडे शतक पूरे किए थे।

Trending


इस लिस्ट में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने 110 पारियों में इस आंकड़े को छूआ था। 
बता दें कि बाबर ने दूसरे वनडे में भी 114 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

बाबर आजम पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ा. जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 267 पारियों में 15 शतक जड़े थे। 

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम है, जिन्होंने 244 पारियों में 20 शतक जड़े थे। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 साल बाद वनडे सीरीज जीती है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.5 ओवरों में 210 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 37.5 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।


Cricket Scorecard

Advertisement