Pakistan vs Australia 3rd ODI: पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में नाबाद शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाबर ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से नाबाद 105 रनों की पारी खेली। यह बाबर के वनडे करियर का 16वां शतक है।
बाबर वनडे करियर में सबसे तेज 16 वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 84 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 94 पारियों में 16 वनडे शतक पूरे किए थे।
इस लिस्ट में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने 110 पारियों में इस आंकड़े को छूआ था।
बता दें कि बाबर ने दूसरे वनडे में भी 114 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Another Hundred For Babar Azam!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 2, 2022
.
.#Cricket #AUSvPAK #Australia #Pakistan #BabarAzam pic.twitter.com/tzHNW0xOHm