Shadab Khan Video: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के मंगलवार (3 अक्टूबर) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricet World Cup 2023) से पहले एक वार्मअप मैच (World Cup Warm Up Match) खेला जा रहा है जो कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम की अगुवाई टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) कर रहे हैं क्योंकि इस मैच में बाबर आज़म को आराम दिया गया है।
जैसा कि हमने आपको बताया इस मैच में पाकिस्तान टीम की कमान शादाब खान के हाथों में हैं और वह टॉस करने मैदान पर भी आए। इसी बीच उन्होंने बाबर आज़म खेलेंगे या नहीं, इस पर जानकारी देते हुए एक ऐसा बयान दिया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, शादाब खान ने यहां टॉस के बाद बाबर आज़म को रेस्ट दिया गया है यह जानकारी दी।
Shadab Khan : "I'm that kind of captain that Babar Azam will field as well as carry drinks" #PAKvsAUSpic.twitter.com/txeX8oiMBf
— SAAD (@SaadIrfan258) October 3, 2023
इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह कहा कि 'मैं कप्तान हूं। मैं एक ऐसा कप्तान हूं कि उन्हें मैदान पर आना होगा और फील्डिंग भी करनी पड़ेगा और पानी भी पिलाना होगा।' शादाब के मुंह से निकले यह शब्द सुनकर मैदान पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके और खिलखिलाकर हंसते नजर आए। यही वजह है सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।