Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की हुई घोषणा, इन 14 खिलाड़ियों को मिला मौका

कैनबरा, 14 नवंबर| सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। बैनक्रॉफ्ट को...

Advertisement
Australia Test Team
Australia Test Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 14, 2019 • 03:09 PM

जोए बर्न्सी को भी टीम में जगह मिली है। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन सलामी बल्लेबाज- डेविड वार्नर, बर्न्सं और बैनक्रॉफ्ट हो गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 14, 2019 • 03:09 PM

विल पुकोव्स्की ने अपने आप को मानसिक परेशानी के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं बताया था, इसलिए ट्रेविस हेड पर टीम के मध्य क्रम की जिम्मेदारी होगी।

Trending

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मुख्य चयनकर्ता ट्रेविस हेड के हवाले से लिखा है, "ट्रेविस हेड ने कुछ सप्ताह पहले बहुत अच्छी टीम न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शानदार शतक जमाया था। वह साथ ही पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन का विकल्प भी मुहैया कराते हैं।"

एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा रहे उस्मान ख्वाजा को टीम से बाहर जाना पड़ा है। ख्वाजा का घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में भी प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 11.8 की औसत से रन बनाए थे।

ख्वाजा के जाने से यह तय माना जा रहा है कि नंबर-3 पर मार्नस लाबुशाने आएंगे।

टीम : टिम पेन (कप्तान), मिशेल नेसेर, जेम्स पैटिनसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, कैमरू बैनक्रॉफ्ट, जोए बर्न्सन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुस्शाने, नाथन लॉयन।
 

Advertisement


Advertisement