Australia Test Team (Google Search)
कैनबरा, 14 नवंबर| सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। बैनक्रॉफ्ट को इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टूर मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए टीम में भी जगह मिली थी।
जोए बर्न्सी को भी टीम में जगह मिली है। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन सलामी बल्लेबाज- डेविड वार्नर, बर्न्सं और बैनक्रॉफ्ट हो गए हैं।
विल पुकोव्स्की ने अपने आप को मानसिक परेशानी के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं बताया था, इसलिए ट्रेविस हेड पर टीम के मध्य क्रम की जिम्मेदारी होगी।