Advertisement

BREAKING: अंपायर से उलझना बांग्लादेश के सब्बीर को पड़ा महंगा, आईसीसी ने ठोका जुर्माना

सब्बीर पर लगा जुर्माना

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 27, 2016 • 18:44 PM
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ()
Advertisement

ढाका, 27 सितम्बर (CRICKETNMORE): बांग्लादेश के बल्लेबाज सब्बीर रहमान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में दो नकारात्मक अंक भी जुड़ गए हैं। सब्बीर पर यह जुर्माना बांग्लादेश के अफगानिस्ता के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच के दौरान अंपायर से हुए विवाद के बाद लगाया गया है।

PHOTOS: खुदा कसम नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो।

Trending


आईसीसी मीडिया ने अपने एक बयान में कहा कि यह घटना अफगानिस्तान के साथ एकदिवसीय मुकाबले के दौरान हुई, जब चायकाल के बाद सब्बीर ने फैसले से पहले अंपायर शफर्दुल्ला के हस्तक्षेप करने पर सवाल उठाया और गलत व्यवहार भी किया। 

खेल के संचालन परिषद ने 22 सितम्बर को सजा के तौर पर सब्बीर के खाते में दो नकारात्मक अंक जोड़ दिए। 

रविवार को हुए एकदिवसीय मुकाबले के दौरान 24 वर्षीय बल्लेबाज को काफी गुस्से में देखा गया, जब उन्हेंने पहली पारी में पगबाधा आउट दिया गया था।

PHOTOS: बेहद ही खूबसूरत है वसीम अकरम की नई वाइफ, फोटो देखकर होश खो बैठेगें।

सब्बीर ने हालांकि, अपनी गलती मान ली है और जुर्माना भी कबूल कर लिया है, जो उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत है। 

आईसीसी के नए नियम के अनुसार, दो साल के अंतराल में अगर कोई भी खिलाड़ी किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार करता है, तो उसके खाते में नकारात्मक अंक जोड़ दिए जाएंगे। 

इसके साथ ही अगर खिलाड़ी के खाते में चार नकारात्मक अंक जुड़ जाते हैं, तो उस पर प्रतिबंध भी लग सकता है।

OMG: विराट कोहली का हमशक्ल है कानुपर का गौरव, एबी डिविलियर्स भी रह गए थे दंग।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS