Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घोषणा, 2 साल बाद इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी (Image Source: Google)
बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा ओपनिंग बल्लेबाज तंज़ीद हसन को मौका मिला है। इसके अलावा शमीम हुसैन, महेदी हसन और नसुम अहमद की टीम में वापसी हुई है। मेहदी ने अपना आखिरी मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
बता दें कि तमीम पीठ की चोट होने के कारण एशिया कप से बाहर हो चुके हैं और इस महीने की शुरूआत में उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी जगह ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को दोबारा टीम का कप्तान बनाया गया है।
बांग्लादेश एशिया कप में अपना पहला मैच 31 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में खेलेगी।