Bangladesh vs India 2nd ODI, Dream 11 Team
बांग्लादेश और भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (19 जुलाई) को शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। मेजबान टीम बांग्लादेश ने भारतीय टीम को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 40 रनों से हराकर जीत प्राप्त की थी, ऐसे में अब ब्लू आर्मी के लिए यह एक 'करो या मरो' का मुकाबला होगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम किसी भी हाल में सीरीज का दूसरा वनडे जीतकर वापसी करना चाहेगी।
इस मुकाबले में आप भारतीय टीम की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा पर दांव खेल सकते हैं। दीप्ति ने भारत के लिए अब तक कुल 81 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1911 रन और 92 विकेट झटके हैं ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप राबिया खान या शेफाली वर्मा को चुन सकते हैं।