बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए की 2 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा ()
नई दिल्ली, 8 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली जीत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम को दो करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
ट्वीट में कहा गया है, "भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने पर बोर्ड टीम को दो करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषण करता है।"
भारत ने साउथ अफ्रीका को सोमवार को समाप्त हुए चौथे और आखिरी टेस्ट में 337 रनों से मात देकर रन अंतर के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।