Advertisement

बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए की 2 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली जीत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम को दो करोड़ रुपये का नकद इनाम देने

Advertisement
बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए की 2 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा
बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए की 2 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 08, 2015 • 05:21 PM

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली जीत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम को दो करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 08, 2015 • 05:21 PM

ट्वीट में कहा गया है, "भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने पर बोर्ड टीम को दो करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषण करता है।"

Trending

भारत ने साउथ अफ्रीका को सोमवार को समाप्त हुए चौथे और आखिरी टेस्ट में 337 रनों से मात देकर रन अंतर के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

इससे पहले भारत ने मोहाली में हुआ पहला टेस्ट 108 रन से जीता था, जबकि बेंगलुरू में हुआ दूसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। नागपुर में हुए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने मेहमानों को 124 रन से मात दी थी।

यह सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गई, जबकि सीरीज गंवाने के बावजूद साउथ अफ्रीका पहले पायदान पर कायम है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement