BCCI ने की घोषणा,कोरोना वायरस के कारण भारत-साउथ अफ्रीका के आखिरी 2 वनडे खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे
नई दिल्ली, 12 मार्च| भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (15 मार्च) को लखनऊ में होने वाला दूसरा वनडे और बुधवार (18 मार्च) को कोलकाता में खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में
नई दिल्ली, 12 मार्च| भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (15 मार्च) को लखनऊ में होने वाला दूसरा वनडे और बुधवार (18 मार्च) को कोलकाता में खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
यह फैसला देशभर में फैले कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को सभी खेल महासंघों से कहा है कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए वे यह सुनिश्चित करें कि देश में होने वाले किसी भी खेल आयोजन के लिए दर्शकों को न आमंत्रित किया जाए।
Trending
मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों से कहा है कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए सलाह जारी कर दी गई है और इसका पालन किया जाना चाहिए।
सरकार के इस निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को लखनऊ में होने वाले दूसरा वनडे और कोलकाता के ईडन गार्डन्स मे खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच को दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया है।
खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित सभी खेल महासंघों को लिखे पत्र में कहा कि आप सभी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी इस दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। किसी भी खेल आयोजन में दर्शकों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही एक स्थान पर कई सारे लोगों का जमा होना भी मना है।
केंद्र सरकार ने बुधवार को राजनयिक और नौकरी सम्बंधी वीजा को छोड़कर बाकी सभी वीजा पर अभी रोक लगा दी है।
यह प्रयास कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए किया गया है। देश में कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 70 से अधिक हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है। इससे दुनिया भर में एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
NEWS: The remaining two ODIs of the ongoing series between India and South Africa to be played behind closed doors #INDvsSA
— BCCI (@BCCI) March 12, 2020
Read More here https://t.co/OU1BLRfg0v pic.twitter.com/r0QQNTJUlX