India vs South Africa ODI 2020 (BCCI)
नई दिल्ली, 12 मार्च| भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (15 मार्च) को लखनऊ में होने वाला दूसरा वनडे और बुधवार (18 मार्च) को कोलकाता में खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
यह फैसला देशभर में फैले कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को सभी खेल महासंघों से कहा है कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए वे यह सुनिश्चित करें कि देश में होने वाले किसी भी खेल आयोजन के लिए दर्शकों को न आमंत्रित किया जाए।
मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों से कहा है कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए सलाह जारी कर दी गई है और इसका पालन किया जाना चाहिए।