Advertisement

स्मृति मंधाना ने 91 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा World Record बनाया

भारत की महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार (22 दिसंबर) को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार पारी से धमाल मचा दिया। मंधाना ने 102 गेंदों...

Advertisement
स्मृति मंधाना ने 91 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा World Record बनाय
स्मृति मंधाना ने 91 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा World Record बनाय (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 22, 2024 • 05:10 PM

भारत की महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार (22 दिसंबर) को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार पारी से धमाल मचा दिया। मंधाना ने 102 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 91 रन की पारी खेली, वह भले ही शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 22, 2024 • 05:10 PM

मंधाना महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में  सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनके इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 36 मैच में 1602 रन हो गए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 149 रन रहा, जो उन्होंने जून में चेन्नई के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में बनाया था। 

Trending

स्मृति ने साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस साल 34 मैचों में 51.38 की औसत से 1593 रन बनाए थे, जिसमें अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 184 रन की पारी शामिल है। 

मंधाना के पास अभी इस रिकॉर्ड को औऱ बेहतर करने का मौका होगा, क्योंकि दोनों टीमों के बीच इस साल सीरीज के बाकी 2 वनडे भी खेले जाने हैं। 

एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 महिला क्रिकेटर

1. स्मृति मंधाना (2024) - 1602 (100s-5, 50s-10)
2. लॉरा वोल्वार्ड्ट (2024) 1593 (100s - 5, 50s - 7)
3. नैट साइवर-ब्रंट (2022) 1346 (100s - 3, 50s - 6)
4. स्मृति मंधाना (2018) 1291 - (100s - 1, 50s - 12)
5. स्मृति मंधाना (2022) 1290 - (100s - 1, 50s - 11)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली लगातार 5 पारियों में पचास प्लस स्कोर बनाया है। उन्होंने क्रमश: 77, 62, 54, 105 रन की पारी खेली। इस साल में यह दूसरी बार है जब वह वनडे में शतक जड़ने से चूकी।  

Advertisement

Advertisement