न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ करेगी BCCI मामले की सुनवाई (Image Source: Google)
न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से संबंधित मामलों की सुनवाई करेगी। बुधवार को चीफ जस्टिस एन. वी. रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अगस्त 2018 में जस्टिस ए. एम. खानविलकर और जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ के साथ तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने बीसीसीआई मामले में आदेश दिया था।
न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि पीठ के दो न्यायाधीश सेवानिवृत्त हो चुके हैं और केवल न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ही फिलहाल कार्यरत हैं।
प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि बीसीसीआई का मामला न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को भेजा जाएगा।