एशिया कप 2022 से ठीक पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया अंतरिम हेड कोच (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का अंतरिम कोच नियुक्त किया है। हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण यह फैसला किया गया है। बोर्ड ने बुधवार (24 अगस्त) को आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।
उप-कप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान के साथ लक्ष्मण पहले ही हरारे से दुबई पहुंच चुके हैं। बता दें कि लक्ष्मण को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया था।
बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि द्रविड़ कोविड-19 निगेटिव आने का बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे। द्रविड़ मंगलवार (23 अगस्त) को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।