पिछले काफी समय से पूरी दुनिया बात कर रही है कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की ही तर्ज पर महिला आईपीएल की भी शुरुआत की जाए और हो सकता है कि आने वाले समय में ऐसा कुछ हो भी जाए। लेकिन इस समय जो हो रहा है उसके बारे में बात करना बहुत ज़रूरी है। आईपीएल में हर साल हर सीज़न में लगभग 60 से 70 मैच खेले जाते हैं और लगभग डेढ़ से दो महीने फैंस का भरपूर मनोरंजन होता है।
वहीं, दूसरी तरफ अगर महिला क्रिकेट की बात करें तो बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के नाम पर साल 2018 में वुमेंस टी-20 चैलेंज की शुरुआत की। ऐसा लगा कि हर साल वुमेंस खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में फैंस को आईपीएल वाला ही रोमांच देखने को मिलेगा और महिला खिलाड़ियों को भी अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा।
महिला खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के हर सीज़न में शानदार खेल दिखाया। ऐसे में फैंस और खिलाड़ियों को लगा कि शायद इस टूर्नामेंट में हर साल के बाद कुछ मैच बढ़ाए जाएंगे लेकिन बीसीसीआई ने महिला खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट को सिर्फ 4 मैचों में ही खत्म करने की अपनी ज़िद्द कभी भी नहीं छोड़ी और इसका खामियाजा शानदार खेल दिखाने वाली टीमों को भुगतना पड़ा है।