Ipl 2022
'अगर कार्तिक को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली, तो मुझे काफी हैरानी होगी'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शामिल किए जाने की भी बात कही है। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद कार्तिक ने राष्ट्रीय टीम में भी वापसी की है और वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं।
आईपीएल 2022 से पहले कार्तिक के बारे में कोई बात भी नहीं कर रहा था लेकिन हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 में अपनी फिनिशिंग की काबिलियत से उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को अपना दीवाना बना लिया। आरसीबी के लिए कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 183 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए और आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यही कारण है कि रिकी पोंटिंग भी उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश करते हुए देखना चाहते हैं।
Related Cricket News on Ipl 2022
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago