Advertisement
Advertisement
Advertisement

पुराने रंग में लौट आए हैं विराट, रिकी पोंटिंग ने WTC Final से पहले किया बड़ा खुलासा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल से पहले रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी दे दी है। पोंटिंग का कहना है कि विराट कोहली को आउट करना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 19, 2023 • 16:54 PM
Cricket Image for पुराने रंग में लौट आए हैं विराट, रिकी पोंटिंग ने WTC Final से पहले किया बड़ा खुलास
Cricket Image for पुराने रंग में लौट आए हैं विराट, रिकी पोंटिंग ने WTC Final से पहले किया बड़ा खुलास (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। दरअसल, आईपीएल 2023 के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला जाना है और इस महामुकाबले से पहले विराट कोहली पूरे रंग में लौट आए हैं।

पोंटिंग ने ताजा इंटरव्यू में खुलासा किया है कि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच हुए आईपीएल मैच के दौरान उन्होंने विराट से पूछा था कि वो अब बल्लेबाजी को लेकर कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि वो अपने बेस्ट पर वापस आ गए हैं। अब यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि विराट कोहली का विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा विकेट होगा।

Trending


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले पोंटिंग ने बोलते हुए कहा, “मैंने लगभग एक महीने पहले विराट (कोहली) के साथ बात की थी। तब हमने (दिल्ली कैपिटल्स) उनके साथ बैंगलोर में खेला था और मेरी उनसे उनकी बल्लेबाजी के बारे में पूछा था। उनके करियर के बारे में अच्छी बातचीत हुई और उन्होंने मुझसे तब कहा कि उन्हें वास्तव में ऐसा लगता है कि वो लगभग अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आ गए हैं।'

Also Read: IPL T20 Points Table

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "आपने शायद कल रात देखा (सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोहली का शतक)। आप जानते हैं, उनका आईपीएल बहुत अच्छा रहा है और मुझे यकीन है कि वो प्राइज विकेट होगा, जिसे सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी देख रहे हैं। जो भारतीय खिलाड़ी यहां आईपीएल में खेल रहे हैं वो केवल आईपीएल के बारे में ही नहीं सोच रहे होंगे। वो ये भी सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने की भी प्रैक्टिस हो जाए।”


Cricket Scorecard

Advertisement