ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। दरअसल, आईपीएल 2023 के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला जाना है और इस महामुकाबले से पहले विराट कोहली पूरे रंग में लौट आए हैं।
पोंटिंग ने ताजा इंटरव्यू में खुलासा किया है कि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच हुए आईपीएल मैच के दौरान उन्होंने विराट से पूछा था कि वो अब बल्लेबाजी को लेकर कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि वो अपने बेस्ट पर वापस आ गए हैं। अब यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि विराट कोहली का विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा विकेट होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले पोंटिंग ने बोलते हुए कहा, “मैंने लगभग एक महीने पहले विराट (कोहली) के साथ बात की थी। तब हमने (दिल्ली कैपिटल्स) उनके साथ बैंगलोर में खेला था और मेरी उनसे उनकी बल्लेबाजी के बारे में पूछा था। उनके करियर के बारे में अच्छी बातचीत हुई और उन्होंने मुझसे तब कहा कि उन्हें वास्तव में ऐसा लगता है कि वो लगभग अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आ गए हैं।'
Virat Kohli is back to his best ahead of the Ultimate Test!#IPL2023 #AUSvIND #WTCFinal #Australia pic.twitter.com/nGiBr3ABZL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 19, 2023