WATCH: कौन था वो जिसने मैच से पहले ही कह दिया था कि विराट आज सेंचुरी बनाएंगे? सुनिए खुद विराट की ज़ुबानी
विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाकर आरसीबी को एक महत्वपूर्ण जीत दिला दी लेकिन क्या आप जानते हैं कि आरसीबी के खेमे में एक शख्स ने पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि विराट कोहली इस
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 65वें मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी। इस मैच में विराट ने 63 गेंदों में 100 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं, विराट के साथ-साथ फाफ डु प्लेसिस ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 71 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
इस शानदार जीत के बाद विराट कोहली और डु प्लेसिस ने एक दूसरे का इंटरव्यू किया जिसमें दोनों ने कई अंदर की बातें बताई। इस बातचीत के दौरान फैंस को ये भी पता चला कि आरसीबी के खेमे में किसी ने पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि इस मैच में विराट कोहली शतक बनाएंगे। जी हां, इस बात का खुलासा खुद विराट कोहली ने किया है।
Trending
आईपीएल की वेबसाइट पर बात करते हुए फाफ ने कोहली से पूछा कि मैच से पहले किसने कहा था कि वो आज शतक लगाएंगे? फाफ का ये सवाल सुनकर विराट हंसने लगे और फिर उन्होंने खुलासा किया कि ये खुद आरसीबी के कप्तान थे जिन्होंने बड़ी भविष्यवाणी की थी। कोहली ने कहा, "मुझे हैरानी है कि ये कौन था। फ्रेंकोइस डु प्लेसिस। हम बल्लेबाजी में जाने से ठीक पहले बात कर रहे थे। हमारी बातचीत हुई और फाफ ने कहा 'मुझे इस बात का एहसास है कि टॉप तीन में से कोई एक शतक बनाने जा रहा है।"
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
Presenting a interview with @RCBTweets opening duo - @imVkohli & captain @faf1307
VK & Faf talking cricket is all heart & wholesome - By @28anand
#TATAIPL | #SRHvRCBhttps://t.co/urhLptk5Ud pic.twitter.com/xU6W0tn3P0
Also Read: IPL T20 Points Table
विराट ने आगे बताते हुए कहा, "फिर मैंने कहा कि जिस तरह से आप बल्लेबाजी कर रहे हैं, अगर किसी के शतक बनाने की संभावना है तो वो आप हैं, फिर फाफ ने कहा 'नहीं, ये आप हैं। फाफ ने ये कहा तो मुझे ईमानदारी से ऐसा नहीं लगा कि ये इतनी जल्दी होने वाला था। लेकिन मैं इस सच्चाई से अधिक खुश हूं कि हमें एक अच्छी शुरुआत मिली। बोर्ड पर 172 रन लगाए। वो साझेदारी। क्रंच गेम में हमारे लिए चीजों को अच्छी तरह से सेट करना शानदार था और यही वो चीज है जिसके लिए हम खेलते हैं।"