आईपीएल 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हराकर लगातार दूसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस मैच में लखनऊ ने केकेआर के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन केकेआर की टीम रिंकू सिंह के शानदार के बावजूद सिर्फ 175 रन बना पाई और 1 रन से ये मैच हार गई।
रिंकू ने अपनी 67 रनों की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स को लगभग जीत दिला ही दी थी लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला यही कारण था कि केकेआर ये मैच 1 रन से हार गया। इस मैच का नतीजा भले ही केकेआर के पक्ष में ना गया हो, लेकिन रिंकू ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों से काफी प्रशंसा अर्जित कर ली। यहां तक कि लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी खुद को रिंकू की तारीफ करने से ना रोक पाए।
गंभीर ने मैच के बाद ना सिर्फ रिंकू से मुलाकात की बल्कि अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए रिंकू की तारीफ भी की। गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, "आज रिंकू द्वारा क्या प्रयास किया गया! सनसनीखेज प्रतिभा।"