चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर अपनी पांचवीं ट्रॉफी जीत ली। सीएसके की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर सीएसके फैंस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें उन्हें जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है मगर इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें एक लड़का चेन्नई की जीत के बाद अपने पीजी को हिला डालता है।
इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि ये युवा फैन मैच देख रहा होता है और मैच की आखिरी गेंद पर जैसे ही रविंद्र जडेजा चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलाते हैं वैसे ही ये युवा फैन खुशी से झूम उठता है और खुशी में पागल होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगता है और अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अपने रूम का दरवाजा पीटने लगता है।
इस दौरान वो इतने जोश में होता है कि वो अपने साथियों के साथ भी धक्का-मुक्की कर लेता है। इस वीडियो में इस फैन का जश्न इतना वाइल्ड होता है कि उसके रूम में मौजूद बाकी लोग भी एक पल के लिए डर जाते हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Congratulations CSK..
— Tulip Siddiq (@SiddiqTulip) May 30, 2023
Csk fan reaction on csk win on the last ball .
CSK CSK CSK
Mahendra Singh Dhoni#CSKvGT #IPL2023final #MSDhoni #Jadeja #MSDhoni #GTvsCSK #CSKvsGT #Dhoni #earthquake #IPL2023 #HardikPandya #jayshah pic.twitter.com/YCHiL6M7I7