'मुझे हेल्मेट नहीं फेंकना चाहिए था', RCB के खिलाफ इमोशंस में बहने वाले आवेश खान ने तोड़ी चुप्पी
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच हुए मुकाबले में आवेश खान ने जीत के बाद अपना हेल्मेट फेंक दिया था जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी।
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर दो बार भिड़े और दोनों बार फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इन दोनों के बीच पहला मुकाबला खेला गया था जहां आखिरी गेंद पर लखनऊ ने जीत हासिल की थी और आरसीबी फैंस के दिल तोड़े थे। आखिरी गेंद पर बाई का रन भागकर आवेश खान ने लखनऊ को जीत दिलाई थी और जीत के जोश में उन्होंने अपना हेल्मेट तक फेंक दिया था।
उनके इस रवैय्ये को देखकर फैंस ने उनकी काफी आलोचना की थी और अब उन्होंने भी इस घटना पर पछतावा प्रकट किया है। आवेश खान ने उस घटना पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्हें हेल्मेट नहीं फेंकना चाहिए था। आवेश ने ये भी बताया है कि उस रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया और लगातार उन्हें मैसेज आते रहे।
Trending
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आवेश ने कहा, “ये सोशल मीडिया पर माहौल बना रहता है और हेल्मेट वाली घटना थोड़ा ज्यादा हो गई थी। मुझे बाद में एहसास हुआ कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। ये सिर्फ उस पल में हो गया। मुझे अब दुख होता है कि यार ये सब चीज नहीं करनी चाहिए थी।"
इसके साथ ही आवेश का मानना है कि वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए उन्हें उम्मीद है कि चयनकर्ता उन्हें वापस टीम में शामिल करेंगे। हालांकि, वो मानते हैं कि आईपीएल उम्मीद के मुताबिक नहीं गया और उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, “यदि आप इससे पहले मेरे पिछले दो आईपीएल सीज़न की तुलना करते हैं, तो ये वैसा नहीं रहा जैसा मैं चाहता था। भले ही सीज़न मेरे मानक के अनुसार अच्छा नहीं रहा, फिर भी मैंने अपनी इकॉनमी दर को बनाए रखा जो 10 से कम है। मैं पारी का चौथा या पांचवां ओवर करता हूं जो काफी महत्वपूर्ण होता है और बाद में डेथ में भी गेंदबाजी करता हूं।"