आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर दो बार भिड़े और दोनों बार फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इन दोनों के बीच पहला मुकाबला खेला गया था जहां आखिरी गेंद पर लखनऊ ने जीत हासिल की थी और आरसीबी फैंस के दिल तोड़े थे। आखिरी गेंद पर बाई का रन भागकर आवेश खान ने लखनऊ को जीत दिलाई थी और जीत के जोश में उन्होंने अपना हेल्मेट तक फेंक दिया था।
उनके इस रवैय्ये को देखकर फैंस ने उनकी काफी आलोचना की थी और अब उन्होंने भी इस घटना पर पछतावा प्रकट किया है। आवेश खान ने उस घटना पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्हें हेल्मेट नहीं फेंकना चाहिए था। आवेश ने ये भी बताया है कि उस रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया और लगातार उन्हें मैसेज आते रहे।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आवेश ने कहा, “ये सोशल मीडिया पर माहौल बना रहता है और हेल्मेट वाली घटना थोड़ा ज्यादा हो गई थी। मुझे बाद में एहसास हुआ कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। ये सिर्फ उस पल में हो गया। मुझे अब दुख होता है कि यार ये सब चीज नहीं करनी चाहिए थी।"