आईपीएल 2023 में वैसे तो कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच हुए मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जो घटना देखने को मिली उसने क्रिकेट फैंस का मनोरंजन तो किया लेकिन ये घटना ऐसी थी जिसे शायद फैंस दोबारा नहीं देखना चाहेंगे।
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर मैच खत्म होने के बाद आपस में भिड़ गए थे और साथी खिलाड़ियों को बीच में आकर बचाव करना पड़ा था। इस घटना में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक भी शामिल थे। इस घटना के बाद अब गौतम गंभीर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पहला रिएक्शन दिया है।
News18 के साथ एक साक्षात्कार में, गंभीर ने कोहली के साथ अपनी लड़ाई और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ संबंधों पर बात की। गंभीर ने कहा, 'देखिए, आमतौर पर मैं अपने रिश्तों के बारे में नहीं बताता। ये सवाल मुझसे एमएस धोनी के बारे में भी पूछा गया था। एमएस धोनी के साथ मेरे संबंध कैसे हैं? मेरा एमएस धोनी के साथ वही रिश्ता है जो विराट कोहली के साथ है।'