Advertisement

'इसको तो ना चाहकर भी लेना पड़ेगा', इन 5 धाकड़ बल्लेबाज़ों ने जीता वीरेंद्र सहवाग का दिल

वीरेंद्र सहवाग ने 5 बल्लेबाज़ों का चुनाव किया है जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से उनका दिल जीता। इस लिस्ट में सिर्फ एक ओपनर बैटर शामिल है।

Advertisement
'इसको तो ना चाहकर भी लेना पड़ेगा', इन 5 धाकड़ बल्लेबाज़ों ने जीता वीरेंद्र सहवाग का दिल
'इसको तो ना चाहकर भी लेना पड़ेगा', इन 5 धाकड़ बल्लेबाज़ों ने जीता वीरेंद्र सहवाग का दिल (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 27, 2023 • 11:57 AM

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 पर पैनी नज़रे बना रखी है। IPL 2023 अपने आखिरी चरण तक पहुंच चुका है और इसी बीच अब वीरेंद्र सहवाग ने अब उन पांच खिलाड़ियों (बल्लेबाज़) का चुनाव किया है जिन्होंने इस सीजन सहवाग को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। वीरेंद्र सहवाग ने इन खिलाड़ियों का चुनाव करते हुए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों को ज्यादा प्राथमिकता दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 27, 2023 • 11:57 AM

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'मैंने ओपनर बैटर को कम चुना है, क्योंकि उन्हें कामी मौके मिलते हैं। मेरे जुबान पर जो पहला नाम आता है... वो है रिंकू सिंह। उन्होंने पांच छक्के मारकर मैच केकेआर के नाम किया। यह आज तक के इतिहास में नहीं हुआ था। वो किसी ने किया है तो रिंकू सिंह ने किया है। दूसरा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ है शिवम दुबे। उन्होंने 33 छक्के लगाए। उनका 160 के ऊपर का स्ट्राइक रेट है। उनके पिछले कुछ साल अच्छे नहीं गए, लेकिन इस साल उनका क्लियर कट माइंड रहा कि मैदान पर आना है और छ्क्के लगाने हैं।'

Trending

वह आगे बोले, 'तीसरा खिलाड़ी एक ओपनर है, मुझे उनका नाम ना चाहते हुए भी लेना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने बहुत तगड़ी बल्लेबाज़ी की जो कि मुझे काफी पसंद आई। उन्होंने मुझे पिक करने के लिए मजबूर किया है उनका नाम है यशस्वी जायसवाल... मैं उनके लिए यही कहूंगा कि यशस्वी भव। चौथे खिलाड़ी हैं, सूर्यकुमार यादव... SKY का नाम इसलिए ले रहा हूं क्योंकि शुरुआत में उनका फॉर्म अच्छा नहीं था, लेकिन जब फॉर्म में आए तब कमाल का शतक ठोका।'

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने नहीं किया पीयूष चावला का लिहाज, जड़ दिया 106 मीटर का मॉन्स्टर छक्का; देखें VIDEO

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने पांचवें खिलाड़ी के तौर पर एक और मिडिल ऑर्डर बैटर को चुना। उन्होंने कहा मैं क्लासेन का नाम लूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने सनराइजर्स के लिए नीचे बल्लेबाज़ी करके सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने एक शतक भी लगाया। उनके पास स्पिन गेंदबाज़ों को छक्के मारने की काबिलियत हैं जो कि काफी कम विदेशी खिलाड़ियों में होती है।

Advertisement

Advertisement