Shubman Gill 106m Six: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडिडंयस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां एक बार फिर शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड पर एक बार फिर शतकीय पारी खेली और यह मुकाबला इन्जॉय करने आए सभी फैंस का दिन बना दिया। इसी बीच शुभमन गिल के बैट से एक मॉन्स्टर छक्का निकला जिसे देखकर सभी दंग रह गए।
दरअसल, शुभमन गिल ने यह छक्का मुंबई इंडियंस के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ पीयूष चावला के ओवर में जड़ा। पीयूष चावला मुंबई इंडियंस के लिए अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे और वह इससे पहले एक सफलता भी हासिल कर चुके थे ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद थी कि वह गिल को परेशान करके पवेलियन भेज सकेंगे, लेकिन यहां कुछ उल्टा ही हो गया। जी हां, शुभमन गिल पीयूष चावला पर जमकर बरसे और उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ के ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर 20 रन लूट लिये।
इसी बीच पीयूष चावला की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने सबसे बड़ा छक्का लगाया। स्पिन गेंदबाज़ की बॉल पर शुभमन ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से 106 मीटर का छक्का ठोका। गिल का यह शॉट देखकर डगआउट में बैठे गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी हैरान रह गए और अपना सिर हिलाते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
His royal highness, first of his name, destroyer of bowling attacks, lord of the sixes - Prince Shubman Gill #GTvMI #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLPlayoffs pic.twitter.com/HQns2Gq5mv
— JioCinema (@JioCinema) May 26, 2023