बीसीसीआई ()
नई दिल्ली, 17 जून (CRICKETNMORE): गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) में हुए घोटाले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को सभी राज्यों को फंड के भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रणाली को उपयोग में लाने का फैसला किया है। गोवा पुलिस ने हाल ही में जीसीए के अध्यक्ष चेतन देसाई, सचिव विनोद फड़के और कोषाध्यक्ष अकबर मुल्ला को 3.13 करोड़ रूपये के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने 2006-07 में बीसीसीआई द्वारा दिए गए चैक को कैश कराकर राज्य क्रिकेट संघ के फर्जी अकाउंट में वो राशि जमा करवाई थी।
इस मामले के बाद बीसीसीआई ने राज्य संघों को भुगतान करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।