Advertisement

कोहली का अपमान करने के बाद बेन स्टोक्स पर आईसीसी ने लिया ये बड़ा फैसला

मोहाली (पंजाब), 27 नवंबर| पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आउट होने के बाद जश्न मना रहे भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करने पर इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स

Advertisement
आईसीसी ने स्टोक्स को लताड़ लगाई
आईसीसी ने स्टोक्स को लताड़ लगाई ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 27, 2016 • 01:12 PM

मोहाली (पंजाब), 27 नवंबर| पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आउट होने के बाद जश्न मना रहे भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करने पर इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लताड़ लगाई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 27, 2016 • 01:12 PM

क्रिकेट के भगवान सचिन ने खोया अपना सबसे बड़ा फैन, तेंदुलकर पर दुख का पहाड़ टूटा

Trending

आईसीसी ने स्टोक्स द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत मिलने के बाद पाया कि 29 के निजी योग पर स्टम्प आउट होने के बाद उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को निशाने पर लेने का प्रयास किया था लेकिन कप्तान विराट कोहली से उनकी कहासुनी हो गई थी। कोहली और स्टोक्स की बातचीत को मैदान में मौजूद अम्पायरों ने भी सुना था।

इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा

एक महीने के भीतर यह दूसरा मौका है जब इस तरह के व्यवहार के लिए स्टोक्स को लताड़ मिली है। इससे पहले बीते महीने बांग्लादेश दौरे के दौरान उनकी मेजबान बल्लेबाज शब्बीर रहमान के साथ कहासुनी हुई थी, जिसके लिए उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया था।

मोहाली टेस्ट मैच में वापसी कर पार्थिव पटेल ने रचा यह अनोखा रिकॉर्ड, बने पहले खिलाड़ी

दूसरी चेतावनी के बाद स्टोक्स के खिलाफ आईसीसी ने नई आचार संहिता के तहत दो डीमेरिट अंक जारी किए हैं। अब अगर आने वाले समय में उनके खिलाफ दो और डीमेरिट अंक जारी होते हैं तो उन पर एक टेस्ट का प्रतिबंध लग जाएगा। लाइव स्कोर

Advertisement

TAGS
Advertisement