BREAKING: मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी IPL 2019 से बाहर हुआ,साउथ अफ्रीका के बेउनर हेंड्रिक्स को मिला मौका
मुंबई, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में बाकी बचे मैचों के लिए चोटिल तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ के स्थान पर बेउरन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया है। जोसफ को...
मुंबई, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में बाकी बचे मैचों के लिए चोटिल तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ के स्थान पर बेउरन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया है।
जोसफ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12 अप्रैल को हुए मुकाबले में बाउंड्री रोकने के दौरान दाएं हाथ में चोट लगी थी।
Trending
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जोसफ को एडम मिल्ने की जगह मुंबई की टीम में शामिल किया गया था। कैरेबियाई गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में इतिहास रचते हुए 12 रन देकर 6 विकेट लिए। तीन दिन बाद उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच खेला और दो ओवर में बिना कोई विकेट लिए 22 रन दिए।
वेस्टइंडीज के लिए जोसफ ने अब तक नौ टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं।
मुंबई आईपीएल में हेंड्रिक्स की दूसरी टीम होगी। इससे पहले, वह पंजाब से खेल चुके हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए दो वन-डे और 10 टी-20 मैच खेले हैं।
आईपीएल में मुंबई का अगला मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होगा। वह फिलहाल, आईपीएल की तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। उसने अबतक 10 में से छह मुकाबले जीते हैं।