भुवनेश्वर कुमार ने बताया टीम इंडिया को ऐसे मिलेगी साउथ अफ्रीका में जीत
केप टाउन, 2 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रविवार को कहा कि साउथ अफ्रीका में कुकाबुरा गेंद और उछाल भरी पिचों से तालमेल बिठाना इस सीरीज के लिए काफी अहम है। भारत को साउथ अफ्रीक
भुवनेश्वर ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने अभी तक पांच जनवरी से शुरू रहे पहले टेस्ट मैच के लिए रणनीति नहीं बनाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह इस सीरीज के लिए तैयारी करेंगे।
उन्होंने कहा, "हमने अभी तक इस पर बात नहीं की है। हम सिर्फ बुनियादी चीजों पर ध्यान देना चाहते हैं। मैच से कुछ दिन पहले हम इस पर बात करेंगे कि हम इस मैच में क्या कर सकते हैं, क्या रणनीति बना सकते है, बल्लेबाजों के खिलाफ क्या कर सकते हैं। इस तरह की चीजें हम निश्चित तौर पर करेंगे। लेकिन अभी तक हमने बुनियादी चीजें ही की हैं।"
Trending
मेरठ के इस गेंदबाज ने कहा, "कल (शनिवार) को हमने टेस्ट मैच की स्थिति में आने के लिए दो सत्र अभ्यास किया। टेस्ट मैच में छह घंटे खेल होता है इसलिए हमने दो सत्र तक गेंदबाजी की। हम ज्यादा देर तक गेंदबाजी करना चाहते थे।"