बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने बीते दिनों अपने पंसदीदा क्रिकेटर का नाम बताया था। सनी लियोनी ने बताया था कि उन्हें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को खेलते देखना अच्छा लगता है, लेकिन उनका पसंदीदा क्रिकेटर कोई और नहीं बल्की थाला महेंद्र सिंह धोनी हैं।
सनी लियोनी ने धोनी के बारे में बोलते हुए कहा था, 'उनकी एक बहुत प्यारी सी बच्ची है। फिर हंसते हुए कहा, वह क्यूट है। मैंने उनकी बहुत से तस्वीरें देखी हैं, जिनमें वह अपनी बेटी (जीवा) के साथ खेलते हुए नजर आते हैं। यह बहुत ही प्यारा लगता है। वह मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं, क्योंकि वह एक फैमिली मैन हैं।'
सनी लियोनी ने कई अन्य सवालों का जवाब भी दिया था। जब उनसे पूछा गया कि क्रिकेट को छोड़कर आप कौन सा खेल खेलती हैं तो इस सवाल के जवाब में सनी लियोनी ने बताया, 'मैं फुटबॉल खेलती हूं। मैं बॉस्केटबॉल खेलती हूं। अब मैं और भी कई स्पोर्ट्स में हाथ आजमा रही हूं।'