मैदान पर सिगरेट पीते हुए नजर आए मोहम्मद शहजाद, बोर्ड ने सुनाई ये सजा
अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शहज़ाद(Mohammad Shahzad) मैदान के अंदर शर्मानाक हरकत करते हुए पकड़े गए हैं। जिसके बाद उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हो रही हैं। उनकी इस हरकत पर अब उन्हें फैंस से भी आलोचनाओं
अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शहज़ाद(Mohammad Shahzad) मैदान के अंदर शर्मानाक हरकत करते हुए पकड़े गए हैं। दरअसल इस विस्फोटक बल्लेबाज को शुक्रवार (4 फरवीर) के दिन ग्राउंड के अंदर स्मोकिंग(Smoking) करता हुआ देखा गया, जिसके बाद उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हो रही हैं। उनकी इस हरकत पर अब उन्हें फैंस से भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
ये घटना बांग्लादेश प्रीमियर लीग(BPL) के दौरान शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में घटी, जब मिनिस्टर ग्रुप ढाका और कोमिला विक्टोरियन के खिलाड़ी मैच के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे। इस दौरान मोहम्मद शहज़ाद भी मैदान पर नज़र आए जिसका फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस फोटो में ये साफ देखा जा सकता है कि शहज़ाद मैदान पर ही खड़े होकर स्मोकिंग(धूम्रपान) कर रहे थे।
Trending
शहज़ाद की इस हरकत का जैसे ही कोच मिजानुर रहमान और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को पता चला, वो तुरंत शहज़ाद को ड्रेसिंग रूम ले गए। बीसीबी के मुख्य मैच रेफरी ने बल्लेबाज की इस हरकत की कड़ी आलोचना की है क्योंकि नियमों के अनुसार ग्राउंड मे स्मोकिंग करना सख्त मना है। उन्होंने कहा है कि अगर शहज़ाद को इस बात का पता नहीं था, तो मैच अधिकारियों को उन्हें चेतावनी देनी चाहिए।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि शहदाज को इस शर्मनाक हरकत के बाद बीसीबी आचार संहिंता के आर्टिकल 2.20 के तहत दोषी पाया गया है। जिसके कारण उन्हें डीमेरिट पाइंट दिए गए हैं। साथ ही शहज़ाद ने भी अपनी गलती स्वीकार की है और वो चार्ज भरने को तैयार हैं जिस वजह से इस पर अब कोई औपचारिक सुनाई नहीं होगी। लेकिन इसके बावजूद फैंस इस बल्लेबाज़ से सोशल मीडिया पर काफी नाराज नजर आ रहे हैं।
Afgan Batter Mohammad Shahzad Was Seen With Cigarette During Rain Break Of Today's #bplt20 Match.
— বাংলার ছেলে (@iSoumikSaheb) February 4, 2022
Hmm, Shouldn't Do It Publicly, Gives A Bad Sight pic.twitter.com/7gBB5A62me
If Shah Rukh Khan could be banned for 5 years due to smoking in the gallery, Or Lankan players could be banned for smoking, not even in the stadium. Then surely this rubbish cricketer from Afghanistan (Mohammad Shahzad) should be banned for a lifetime in the BPL! @BCBtigers @ICC pic.twitter.com/R5jGtCutlY
— Foysal Sawon (@foysal_sawon) February 4, 2022