अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शहज़ाद(Mohammad Shahzad) मैदान के अंदर शर्मानाक हरकत करते हुए पकड़े गए हैं। दरअसल इस विस्फोटक बल्लेबाज को शुक्रवार (4 फरवीर) के दिन ग्राउंड के अंदर स्मोकिंग(Smoking) करता हुआ देखा गया, जिसके बाद उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हो रही हैं। उनकी इस हरकत पर अब उन्हें फैंस से भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
ये घटना बांग्लादेश प्रीमियर लीग(BPL) के दौरान शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में घटी, जब मिनिस्टर ग्रुप ढाका और कोमिला विक्टोरियन के खिलाड़ी मैच के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे। इस दौरान मोहम्मद शहज़ाद भी मैदान पर नज़र आए जिसका फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस फोटो में ये साफ देखा जा सकता है कि शहज़ाद मैदान पर ही खड़े होकर स्मोकिंग(धूम्रपान) कर रहे थे।
शहज़ाद की इस हरकत का जैसे ही कोच मिजानुर रहमान और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को पता चला, वो तुरंत शहज़ाद को ड्रेसिंग रूम ले गए। बीसीबी के मुख्य मैच रेफरी ने बल्लेबाज की इस हरकत की कड़ी आलोचना की है क्योंकि नियमों के अनुसार ग्राउंड मे स्मोकिंग करना सख्त मना है। उन्होंने कहा है कि अगर शहज़ाद को इस बात का पता नहीं था, तो मैच अधिकारियों को उन्हें चेतावनी देनी चाहिए।