क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोच लेहमन का कार्यकाल बढ़ाया
मेलबर्न, 1 अगस्त (CRICKETNMORE): क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन का कार्यकाल 2019 में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया है। लेहमन ने 2013 में एशेज श्रंखला में टीम
मेलबर्न, 1 अगस्त (CRICKETNMORE): क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन का कार्यकाल 2019 में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया है। लेहमन ने 2013 में एशेज श्रंखला में टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था। उनका कार्यकाल 2017 में खत्म होने वाला था। वेेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद कोहली ने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को दिया धमकी।
इंग्लैंड में मिली 3-0 से हार के बाद लेहमन ने टीम को दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी।
Trending
लेहमन के कोच रहते ही टीम ने 2015 में अपने घर में हुए विश्व कप पर कब्जा जमाया था। टीम इस समय टेस्ट और एकदिवसीय आईसीसी रैकिंग में पहले स्थान पर है।
सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट हॉवार्ड ने कहा कि यह फैसला 2019 तक टीम को स्थिरता प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। अश्विन का एक और कमाल, बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज।
हॉवार्ड ने कहा, "हम टीम के साथ मुख्य कोच और सहायक कोच के बीच निश्चितता और स्थिरता चाहते हैं और एशेज श्रृंखला एवं 2019 विश्व कप के लिए टीम तैयार करना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "लेहमन ने काफी सफलता हासिल की है और उनको एवं चयन समिति को खेल के तीन में से दो प्रारूपों में युवा टीम को नंबर-1 बनाने के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए।"
लेहमन इस समय तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम के साथ श्रीलंका में हैं। उन्होंने अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए सीए का शुक्रिया अदा किया है।
उन्होंने कहा, "मैं क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा प्रदान किए गए समर्थन और मुझ पर जताए गए भरोसे के लिए उनका शुक्रगुजार हूं। मुझे इस काम से प्यार है और जहां तक मेरा सवाल है यह पूरे विश्व में मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ नौकरी है।"