क्या रोहित शर्मा विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सफल हो पाएंगे ? जानिए कितनी संभावना है !
16 अक्टूबर। बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरूआत की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने दोहरा शतक और शतक जड़कर हर किसी के विश्वास को सही ठहराया है।
सहवाग से मोटीवेट हो सकते हैं रोहित शर्मा
जब से रोहित शर्मा ने ओपनिंग की जिम्मेदारी टेस्ट में संभाली है तब से हर कोई रोहित को टीम इंडिया का नया सहवाग कह रहा है। ऐसे में खुद रोहित शर्मा को विदेशी धरती पर कमाल करने के लिए सहवाग से मोटीवेट होना पड़ेगा।
Trending
वीरेंद्र सहवाग जहां अपने होन कंडीशन में धमाका करते थे वहीं विदेशी धरती पर भी बतौर ओपनर धमाकेदार बल्लेबाजी करने से पीछे नहीं रहे थे। सहवाग चाहे घर पर खेल रहें हों या फिर विदेशी धरती पर उनके बल्लेबाजी करने का स्टाइल एक जैसा ही होता था। सहवाग हर देश में जाकर अपने नॉर्मल गेम को खेलते थे।
ऐसे में रोहित शर्मा को भी सहवाग जैसे दिग्गज से मोटीवेट होकर विदेशी धरती पर अपने खेलने के स्टाइल को बदलना नहीं चाहिए और बिना दबाव के ओपनिंग बल्लेबाजी करनी चाहिए।