क्या रोहित शर्मा विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सफल हो पाएंगे ? जानिए कितनी संभावना है ! (twitter)
16 अक्टूबर। बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरूआत की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने दोहरा शतक और शतक जड़कर हर किसी के विश्वास को सही ठहराया है।
रोहित शर्मा ने मिले मौके पर चौका जड़कर अपनी जगह टेस्ट में बतौर ओपनर बना ली है। अब 19 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में तीसरे टेस्ट में एक बार फिर रोहित शर्मा के पास बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका होगा।
गौरतलब है कि अभी भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपने घर पर शेर है और रोहित शर्मा के लिए एक बार फिर व्यक्तिगत तौर पर कमाल करने का मौका होगा।
