Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ENG: सितारों से सजी भारतीय टीम को इन खास बल्लेबाजों की तलाश, कप्तान कोहली के पास अनोखा प्लान

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि हमने पिछले दिनों टीम में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे टीम में ऐसे बल्लेबाज आ सकें जो एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। टी20 में विश्व की नंबर-2 टीम भारत

IANS News
By IANS News March 11, 2021 • 23:03 PM
Advertisement

कप्तान ने कहा, "हमने ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, जिससे हमारी बल्लेबाजी अधिक मजबूत हो सके। हमें ऐसी टीम बनने की जरूरत है जो फ्री क्रिकेट खेले और किसी मजबूती पर दबाव नहीं रहे। हमें एक ऐसे बल्लेबाजी की जरूरत थी जो पूरे ओवर खेल बड़ा स्कोर खड़ा कर सके।"

उन्होंने कहा, "हमारे टीम में काफी विस्फोटक खिलाड़ी हैं जो 2-3 विकेट गिरने के बाद भी मैच का रुख मोड़ सकते हैं। जब हम टीम का चयन कर रहे थे तो हमारे दिमाग में यही चल रहा था।"

Trending


कोहली के नेतृत्व में भारत को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत मिली थी और अब कोहली की सेना शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

कोहली ने कहा, "इस बार आप देखेंगे कि खिलाड़ी फ्री रहेंगे और खुल कर पारी खेलेंगे। मैं एक सकारात्मक टीम देख रहा हूं।"

भारतीय कप्तान ने साथ ही यह भी कहा कि यह टीम लगभग वही टीम है जो इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में रहेगी।

कोहली ने कहा, "मेरा मानना है कि रवींद्र जडेजा को छोड़ दें तो यह टीम लगभग एक संतुलित टीम है और जडेजा भी टीम में शामिल होंगे, जब वह फिट हो जाएंगे।"



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement