वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं लेकिन इस बार वो जिस वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं वो वजह उनके फैंस के लिए अच्छी नहीं है। दरअसल, 33 वर्षीय कैरेबियाई ऑलराउंडर ने बर्मिंघम डिस्ट्रिक्ट प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू किया लेकिन उनका ये डेब्यू किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।
वेस्टइंडीज को लगातार चार छक्के लगाकर टी-20 वर्ल्ड कप जितवाने वाले कार्लोस ब्रैथवेट इस डेब्यू मैच में पहली ही बॉल पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके साथ ही वो गेंदबाज़ी में भी विकेट लेने में असफल रहे। इतना गम कम था कि इस मैच के दौरान उनकी कार भी चोरी हो गई और इस बुरी खबर की जानकारी खुद ब्रैथवेट ने ट्वीट करके दी है।
कार्लोस ब्रैथवेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया, 'कल क्या दिन था। छह महीने की चोट के बाद पहली बार किसी मैच में गेंदबाजी की। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पहली गेंद पर आउट हो गया और ऊपर से मेरी कार भी चोरी हो गई। लेकिन क्या आप जानते हैं, आज सुबह उठा, सूरज चमक रहा है और धन्यवाद दे रहा हूं।'
Carlos Braithwaite Golden Duck for Knowle & Dorridge today pic.twitter.com/92P8fIcpSm
— Will (@Will27375624) April 16, 2022