स्कॉटलैंड के गेंदबाज Charlie Cassell ने वनडे डेब्यू पर बनाया सबसे अनोखा रिकॉर्ड, दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था ऐसा
स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल (Charlie Cassell) ने सोमवार (22 जुलाई) को डुंडी के फ़ोर्थिल में ओमान के खिलाफ खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टू 2023-27 के मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई अनोखे वर्ल्ड...
डेब्यू पर बेस्ट गेंदबाजी
कैसल ने 5.4 ओवर में 21 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। यह वनडे डेब्यू पर किसी खिलाड़ी द्वारा किया गया बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू पर 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
Trending
इसके अलावा यह लिस्ट ए डेब्यू पर किसी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन भी है। इससे पहले साल 1974 में वेस्ट प्रोविंस के लिए खेलते हुए डेनिस हॉब्सन ने नॉर्वे ट्रांसवाल के खिलाफ 27 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
Best bowling figures on ODI debut
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 22, 2024
7/21 - Charlie Cassell v Oman, TODAY
6/16 - Kagiso Rabada v Bangladesh, 2015
Best figures on men's List-A debut
7/21 - Charlie Cassell v Oman, TODAY
7/27 - Denys Hobson (West. Province) v (Nor. Transvaal), 1974 pic.twitter.com/NnZfTRNhFZ
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
कैसल पारी के 12वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने उतरे औऱ पहली दो गेंदों में दो विकेट चटका दिए। कैसल वनडे इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक वनडे में अपनी पहली दो गेंद में 2 विकेट लिए हैं। इस ओवर में उन्होंने एक भी रन नहीं दिया और कुल तीन विकेट चटकाए।
Freaking unbelievable scenes at Forthill where debutant Charlie Cassell became the 1st bowler *ever* to take 2 wickets in his first 2 deliveries in an ODI, bowled a triple wicket maiden first up, finished with 7-21. Was a late addition to the squad. Wow. Ian Jacobs pic.twitter.com/KcUYGu35GC
— Melinda Farrell (@melindafarrell) July 22, 2024
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
गौरतलब है कि इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ओमान को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ओमान की टीम 21.4 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 17.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर जीत हासिल की। कैसल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।