स्कॉटलैंड के गेंदबाज Charlie Cassell ने वनडे डेब्यू पर बनाया सबसे अनोखा रिकॉर्ड, दुनिया का कोई गेंदब (Image Source: Google)
स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल (Charlie Cassell) ने सोमवार (22 जुलाई) को डुंडी के फ़ोर्थिल में ओमान के खिलाफ खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टू 2023-27 के मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए। बता दें कि कैसल का यह डेब्यू वनडे मुकाबला था। इससे पहले कैसल ने अपने प्रोफेशनल करियर में कोई मैच नहीं खेला था।
डेब्यू पर बेस्ट गेंदबाजी
कैसल ने 5.4 ओवर में 21 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। यह वनडे डेब्यू पर किसी खिलाड़ी द्वारा किया गया बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू पर 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे।