क्रिस गेल ने तूफानी पारी से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी,टी-20 में 14000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने
क्रिस गेल रिकॉर्ड्स: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने मंगलवार (13 जुलाई) को डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। 14000 रन...
क्रिस गेल रिकॉर्ड्स: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने मंगलवार (13 जुलाई) को डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया।
14000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
Trending
पिछले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे गेल ने शानदार वापसी करते हुए 38 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान यूनिवर्स बॉस गेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 14000 रन (Most T20 Runs) पूरे कर लिए। इस आंकड़े को छूने वाले गेल दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Chris Gayle in the 3rd T20I:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 13, 2021
- First player to 14000 runs in Twenty20 cricket
- 1000 T20 runs since turning 40 (Third player)
- Oldest man with an ODI / T20I fifty among full-member nations (41y 294d)
- Oldest player from a full-member nation to score a T20I fifty#WIvAUS
सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक
गेल पुरुष टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले सबसे उम्रदराज (पूर्ण सदस्य देशों में) खिलाड़ी बन गए हैं। गेल ने 41 साल 294 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये अर्धशतक जड़ा है।
11 साल बाद घर में बड़ी पारी
यह दूसरा मौका है जब गेल ने अपनी सरजमीं पर 50 या उससे ज्यादा की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने 2010 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हुए मैच में 98 रनों की पारी खेली थी।
गेल की इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदाकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर आसानी से जीत हासिल कर ली।
Chris Gayle
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 13, 2021
.
.#WIvAUS #westindies #windies #chrisgayle pic.twitter.com/LeXh2vZ0RB