Advertisement

मुश्किलों से भरा था क्रिस गेल का बचपन, मां बेचती थीं मूंगफली, 'यूनिवर्स बॉस' बीनते थे सड़कों पर कूड़ा

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आज ऐश-ओ-आराम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। क्रिस गेल करोड़ों के बंगले में रहते हैं एक देश से दूसरे देश जाकर छुट्टियां मनाते हैं।

Advertisement
Cricket Image for Chris Gayle Mother Used To Sell Peanuts On The Streets
Cricket Image for Chris Gayle Mother Used To Sell Peanuts On The Streets (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 11, 2021 • 04:03 AM

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आज ऐश-ओ-आराम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। क्रिस गेल करोड़ों के बंगले में रहते हैं एक देश से दूसरे देश जाकर छुट्टियां मनाते हैं और ठीक उसी तरह से अपना जीवन जीते हैं जैसा जीने का किसी भी इंसान का सपना हो। क्रिस गेल गरीब परिवार से आते हैं और उन्होंने अपने बचपन में ऐसे भी दिन देखें हैं जिसकी शायद ही कोई कल्पना कर सके।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 11, 2021 • 04:03 AM

क्रिस गेल का जन्म जमैका में एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था। क्रिस गेल को बचपन में भूख मिटाने के लिए चोरी तक करनी पड़ती थी वहीं उन्होंने दाने-दाने को मोहताज होने के चलते सड़कों पर कूड़ा-करकट तक बीनना पड़ा है। गेल का जन्म कच्ची झोपड़ी में हुआ था और उनकी मां को सड़कों पर मूंगफली बेचनी पड़ती थी।

Trending

क्रिस गेल के पास स्कूल की फीस भरने तक के लिए पैसे नहीं थे जिसके चलते उन्हें 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पढ़ी थी। गेल अपने खाने के पैसों का जुगाड़ करने के लिए सड़कों पर पड़ा कचरे में से प्लास्टिक की चीजों को उठाकर बेचते थे। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान गेल ने कहा था कि अगर उनकी लाइफ में क्रिकेट नहीं होता तो फिर आज भी वो सड़क पर ही अपना जीवन जी रहे होते।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KingGayle (@chrisgayle333)

गेल ने कहा था, 'एक बार मुझे बहुत भूख लगी थी और घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं था। मेरी जेब में भी पैसे नहीं थे, तो उस वक्त मुझे पेट भरने के लिए चोरी करनी पड़ी थी। अगर मैं क्रिकेट नहीं खेलता तो आज भी मेरी जिंदगी सड़कों पर ही कटती।'  क्रिस गेल ने साल 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Advertisement

Advertisement