Advertisement

CPL 2019: गुयाना ने पूरा किया जीत का छक्का, इन 2 खिलाड़ियों के दम पर बारबाडोस को 12 रन से हराया

23 सितंबर,नई दिल्ली। केंसिंग्टन ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 19वें मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 12 रन से हरा दिया। गुयाना की इस सीजन...

Advertisement
Chris Green
Chris Green (CPL Via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 23, 2019 • 10:46 AM

बारबाडोस के 138 रनों के जवाब में गुयाना की टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिेए थे। जिसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच दोबारा शुरू ना होने के चलते डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार गुयाना को मैच का विजेता घोषित किया। गुयान के लिए गेंद से क्रिस ग्रीन और बल्ले से ब्रैंडन किंग जीत के हीरो रहे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 23, 2019 • 10:46 AM

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम ने 19.2 ओवरों मे सिर्फ 138 रनों पर ऑलआउट हो गई। जेपी ड्यूमिनी ने सर्वाधिक 36 औऱ ओपनर एलेक्स हेल्स ने 24 रन की पारी खेली। 

Trending

गुयान के लिए क्रिस ग्रीन ने 4, इमरान ताहिर ने 2, वहीं कीमो पॉल,रोमारियो शेफर्ड , शोएब मलिक और ओडेन स्मिथ ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

3.4 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए क्रिस ग्रीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम की शुरूआत धमाकेदार रही औऱ ब्रैंडन किंग और चंद्रपॉल हेमराज की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। किंग ने 34 गेंदों में 5 चौकों 3 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली। वहीं हेमराज ने 20 रन की पारी खेली। इसके बाद 11वें ओवर के बाद मैच रूका और दोबारा शुरू नहीं हुआ।

बारबाडोस के लिए संदीप लामिचाने और जेपी ड्यूमिनी ने एक-एक विकेट लिया।
 

Advertisement


Advertisement