Chris Green (CPL Via Getty Images)
23 सितंबर,नई दिल्ली। केंसिंग्टन ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 19वें मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 12 रन से हरा दिया। गुयाना की इस सीजन में खेले गए 6 मैचों में लगातार छठी जीत है।
बारबाडोस के 138 रनों के जवाब में गुयाना की टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिेए थे। जिसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच दोबारा शुरू ना होने के चलते डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार गुयाना को मैच का विजेता घोषित किया। गुयान के लिए गेंद से क्रिस ग्रीन और बल्ले से ब्रैंडन किंग जीत के हीरो रहे।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम ने 19.2 ओवरों मे सिर्फ 138 रनों पर ऑलआउट हो गई। जेपी ड्यूमिनी ने सर्वाधिक 36 औऱ ओपनर एलेक्स हेल्स ने 24 रन की पारी खेली।