Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs AUS: क्रिस जॉर्डन इतिहास रचने के करीब,बनेंगे इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (8 सितंबर) को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा।  मेजबान इंग्लैंड पहले दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। इस मुकाबले में उसकी नजर सीरीज क्लीन...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 08, 2020 • 09:01 AM
Chris Jordan T20I wickets
Chris Jordan T20I wickets (Twitter)
Advertisement

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (8 सितंबर) को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा।  मेजबान इंग्लैंड पहले दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। इस मुकाबले में उसकी नजर सीरीज क्लीन स्वीप पर होंगी।

इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन के पास इतिहास रचने का मौका होगा। जॉर्डन अगर इस मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। जॉर्डन ने अब तक खेले गए 51 मैचों की 50 पारियों में 63 विेकेट हासिल किए हैं। जिसमें 6 रन देकर 4 विेकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 

Trending


फिलहाल इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है। ब्रॉड ने 56 मैचों की 55 पारियों में 65 विकेट लिए हैं। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2014 में खेला था। 

जॉर्डन ने पिछले दो टी-20 मैच में सिर्फ दो विकेट हासिल किए हैं। हालांकि वह इंग्लैंड के लिए बाकी तेज गेंदबाजों के लिए काफी किफायती रहे हैं। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement