Advertisement

संगीतकार सलीम-सुलेमन बनाएंगे एमसीएल क्लब कमांडर्स का गीत

मुंबई, 4 जनवरी | बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार सलीम-सुलेमान मास्टर्स क्रिकेट लीग (एमसीएल) की फ्रेंचाइजी कैप्रिकॉर्न कमांडर्स का आधिकारिक गीत तैयार करेंगे। इस बात की घोषणा सोमवार को की गई। पहली बार आयोजित किए जा रहे एमसीएल में संन्यास ले

Advertisement
संगीतकार सलीम-सुलेमन बनाएंगे एमसीएल क्लब कमांडर्स का गीत
संगीतकार सलीम-सुलेमन बनाएंगे एमसीएल क्लब कमांडर्स का गीत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 04, 2016 • 10:47 PM

मुंबई, 4 जनवरी | बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार सलीम-सुलेमान मास्टर्स क्रिकेट लीग (एमसीएल) की फ्रेंचाइजी कैप्रिकॉर्न कमांडर्स का आधिकारिक गीत तैयार करेंगे। इस बात की घोषणा सोमवार को की गई। पहली बार आयोजित किए जा रहे एमसीएल में संन्यास ले चुके क्रिकेट दिग्गज हिस्सा लेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 04, 2016 • 10:47 PM

एमसीएल का आयोजन 28 जनवरी से 13 फरवरी के बीच दुबई और शराजाह क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। दुबई के व्यवसायी परवेज खान और बॉलीवुड अभिनेता सोहैल खान कमांडर्स के सह-मालिक हैं।

Trending

परवेज खान ने एक विज्ञप्ति में कहा है, "हम इन शानदार और प्रतिभावान संगीतकारों के क्लब से जुड़ने पर काफी खुश हैं। हमारी कोशिश एक ऐसा गीत तैयार करने की होगी जो सभी के दिल को छूए।" सलीम-सुलेमान ने इस मौके पर कहा, "कमांडर्स के लिए गीत बनाना काफी अच्छा होगा। हम इसमें महान खिलाड़ियों को देखकर काफी खुश होंगे। जहां तक गीत की बात है तो हमें इसमें मजा आता है।"

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को टीम का निदेशक और उस्मान अफजल को टीम का सहायक कोच बनाया गया है। कमांडर्स की टीम में आस्ट्रेलिया के एंड्र साइमंड्स, पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुर रज्जाक, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड, श्रीलंका के चमारा सिल्वा और साउथ अफ्रीका के एश्ले प्रिंस और रोरी क्लेनवेल्ट शामिल हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement