कोर्बिन बॉश ने टेस्ट डेब्यू पर गेंद औऱ बल्ले से रचा इतिहास, 135 साल में ऐसा करने वाले SA के पहले क्रिकेटर बने
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch Debut ) ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में अपने ऑलराउंड खेल से इतिहास रच दिया। डेब्यू टेस्ट खेल रहे बॉश ने पहले गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch Debut ) ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में अपने ऑलराउंड खेल से इतिहास रच दिया। डेब्यू टेस्ट खेल रहे बॉश ने पहले गेंदबाजी में 63 रन देकर 4 विकेट लिए, फिर नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 15 चौकों की मदद से नाबाद 81 रन की पारी खेली।
बॉश साउथ अफ्रीका के 135 साल के टेस्ट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू मैच पर गेंदबाजी में चार या उससे ज्यादा विकेट और बल्लेबाजी में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। उन्होंने 46 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो टेस्ट डेब्यू पर किसी साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है।
Trending
इसके अलावा टेस्ट डेब्यू में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी बॉश ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने श्रीलंका के मिलन रत्नायके और भारत के बलविंदर संधू को पीछे छोड़ा। मिलन ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू पर 72 रन औऱ बलविंदर ने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में टेस्ट डेब्यू पर 71 रन की पारी खेल थी।
एक समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 213 रन था। फिर बॉश की तूफानी पारी के दम पर टीम ने 301 रन बनाए और साउथ अफ्रीका पर पहली पारी में 90 रन की अहम बढ़त हासिल की। साउथ अफ्रीका के लिए उनसे ज्यादा 89 रन की पारी एडेन मार्करम ने खेली।
Before Corbin Bosch today, only once in the history of Test cricket has a player scored 80+ runs as well as took 4-fer in a innings on debut - Bruce Taylor at Eden Gardens in 1965.#SAvPAK #BoxingDayTest
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 27, 2024पाकिस्तान के लिए पहली पारी में खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने 3-3 विकेट, आमेर जमाल ने 2 विकेट, मोहम्मद अब्बास और सईम अयूब ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलन के बाद पाकिस्तान टीम ने कामरान गुलाम (54) के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 211 रन बनाए थे।