साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch Debut ) ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में अपने ऑलराउंड खेल से इतिहास रच दिया। डेब्यू टेस्ट खेल रहे बॉश ने पहले गेंदबाजी में 63 रन देकर 4 विकेट लिए, फिर नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 15 चौकों की मदद से नाबाद 81 रन की पारी खेली।
बॉश साउथ अफ्रीका के 135 साल के टेस्ट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू मैच पर गेंदबाजी में चार या उससे ज्यादा विकेट और बल्लेबाजी में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। उन्होंने 46 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो टेस्ट डेब्यू पर किसी साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है।
इसके अलावा टेस्ट डेब्यू में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी बॉश ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने श्रीलंका के मिलन रत्नायके और भारत के बलविंदर संधू को पीछे छोड़ा। मिलन ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू पर 72 रन औऱ बलविंदर ने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में टेस्ट डेब्यू पर 71 रन की पारी खेल थी।