Advertisement

IPL 2025 में कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस द्वारा चुने जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगी मिर्ची, इस कारण भेजा कानूनी नोटिस

साउथ अफ्रीका के 30 वर्षीय ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कॉन्ट्रैक्ट संबंधी दायित्व के उल्लंघन के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी...

Advertisement
IPL 2025 में कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस द्वारा चुने जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगी मिर्ची,
IPL 2025 में कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस द्वारा चुने जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगी मिर्ची, (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 16, 2025 • 10:05 PM

साउथ अफ्रीका के 30 वर्षीय ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कॉन्ट्रैक्ट संबंधी दायित्व के उल्लंघन के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन से नाम वापस लेने के बाद पीसीबी ने उन्हें यह नोटिस भेजा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 16, 2025 • 10:05 PM

बॉश को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए लिजाड विलियम्स की जगह टीम में शामिल किया है। विलियम्स चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। आईपीएल में चुने जाने के बाद बॉश ने पीएसएल से नाम वापस लिया। पीएसएल में उन्हें पेशावर जाल्मी की टीम ने खरीदा था। 

Also Read

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार (16 मार्च) को प्रैस रिलीज जारी कर कहा, "कानूनी नोटिस उनके एजेंट के माध्यम से दिया गया है, और खिलाड़ी से उसकी पेशेवर और संविदात्मक प्रतिबद्धताओं से हटने के फैसले को उचित ठहराने के लिए कहा गया है। पीसीबी मैनेजमेंट ने लीग से उनके जाने के परिणाणों को भी रेखांकित किया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनकी प्रतिक्रिया की अपेक्षा की है। पीसीबी इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा।"

गौरतलब है कि पातिस्तान सुपर लीग का आगामी सीजन 11 अप्रैल से 25 मई तक खेला जाएगा। वहीं आईपीएल 22 मार्च को शुरू होगा और फाइनल 25 मई को होगा। 

बॉश को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। इस साल के SA20 में वह MI केप टाउन का हिस्सा था। उन्होंने आठ मैचों में 11 विकेट लिए हैं, जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ़ 19 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

यह पहली बार नहीं है जब बॉश आईपीएल में शामिल होंगे। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े थे औ फिऱ नाथन कुल्टर नाइल के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए। हालांकि उन्हें लीग में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंटरनेशनल स्तर पर बॉश ने 2024 में बॉक्सिंग डे पर पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में अपना टेस्ट डेब्यू किया। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ ही जोहान्सबर्ग में वनडे करियर की शुरूआत की।

Advertisement

Advertisement