साउथ अफ्रीका के 30 वर्षीय ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कॉन्ट्रैक्ट संबंधी दायित्व के उल्लंघन के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन से नाम वापस लेने के बाद पीसीबी ने उन्हें यह नोटिस भेजा है।
बॉश को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए लिजाड विलियम्स की जगह टीम में शामिल किया है। विलियम्स चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। आईपीएल में चुने जाने के बाद बॉश ने पीएसएल से नाम वापस लिया। पीएसएल में उन्हें पेशावर जाल्मी की टीम ने खरीदा था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार (16 मार्च) को प्रैस रिलीज जारी कर कहा, "कानूनी नोटिस उनके एजेंट के माध्यम से दिया गया है, और खिलाड़ी से उसकी पेशेवर और संविदात्मक प्रतिबद्धताओं से हटने के फैसले को उचित ठहराने के लिए कहा गया है। पीसीबी मैनेजमेंट ने लीग से उनके जाने के परिणाणों को भी रेखांकित किया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनकी प्रतिक्रिया की अपेक्षा की है। पीसीबी इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा।"